सुपर एक्सक्लूसिव: ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन थोड़ी देर में ऋषिकेश में ‘गुडबाय’ की करेंगे शूटिंग, जानिए कहां-कहां होगी शूटिंग

विनोद चमोली

Uttarakhand

नई टिहरी। देवभूमि की हसीन वादियों से बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित रहे हैं। यही कारण है कि एक बार फिर से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म ‘गुड बाय’ की शूटिंग के लिए नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल पहुंचे। इस दौरान बिग बी विहंगम पहाड़ियों और प्रकृति की खूबसूरती पर फिदा दिखे। फिल्म की शूटिंग 6 अप्रैल तक ऋषिकेश सहित कई स्थानों पर की जाएगी। अमिताभ थोड़ी देर में शूटिंग के लिए ऋषिकेश रवाना होंगे। वहीं, ऋषिकेश में शूटिंग स्थल पर मुहूर्त शूट के लिए पूरी तैयारी कर ली गईं हैं।

देवभूमि उत्तराखंड की हसीन वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही कारण है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रूख कर रहे हैं। दरअसल, सिनेमा जगत में काम करने वाले पेशेवर हमेशा ऐसी जगहों की तलाश करते रहते हैं, जहां वे प्रकृति से जुड़ सकें और शांत-सुरम्य वादियों के अनुभवों को पर्दे पर उतार सकें। ऐसे में शुक्रवार को बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी अगली फिल्म गुडबाय की शूटिंग के लिए विशेष चार्टड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर अमिताभ ने स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमिताभ को एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर लाया गया। बिग बी की झलक पाने के लिए प्रशंसक एकत्रित हो गए। लेकिन अमिताभ की सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि कोई नजदीक नहीं जा सका। इसके बाद अमिताभ कार से नरेंद्रनगर आनंदा होटल में पहुंचे। खबर की जानकारी मिलते ही प्रशंसक होटल के आस-पास पहुंचे। लेकिन अमिताभ अपने कमरे में ही रहे।

गुडबाय फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी पुल, गीता घाट, रानीपोखरी चौक, जौलीग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर होगी। बताते चलें कि फिल्म की शूटिंग के लिए निर्देशक विकास बहल और अन्य कलाकार दो दिन पहले ही आ गई थी।

दो घंटे के भीतर ही दे दी थी अनुमति 

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त निदेशक केएस चैहान ने बताया कि गुडबाय फिल्म की शूटिंग 27 मार्च से 4 अप्रैल तक ऋषिकेश और देहरादून के विभिन्न स्थानों पर होगी। बताया कि फिल्म निर्माता ने शूटिंग के लिए आन लाईन अनुमति मांगी थी, जिस पर निदेशालय ने दो घंटे के भीतर ही अनुमति दे दी थी। बताया कि फिल्म में उत्तराखंड के कई जूनियर आर्टिस्ट भी अपना किरदार निभाएंगे। कहा कि उत्तराखंड फिल्म शूटिंग का हब बनता जा रहा है। सरकार भी फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए प्रयास कर रही है।

बाॅलीवुड ड्रामा फिल्म है गुड बाय

जानकारी के अनुसार गुड बाय एक आगामी बाॅलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विकास बहल द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, पावेल गुलाटी, रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता भी हैं। इस फिल्म में अमिताभ एक रिटायर्ड अफसर के रोल में हैं। रश्मिका उनकी बेटी और नीना गुप्ता अमिताभ की पत्नी के किरदार में हैं। 2 अप्रैल को मुंबई में फिल्म का मुहूर्त शूट किया गया। गुडबाय फिल्म में दर्शक देवभूमि की सुंदरता को भी निहार सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *