मुख्य बातें
- फिर पड़ी महंगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी
- अब एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत करीब हजार रुपये पहुंची
- पिछले दिनों ही बढ़े थे पीएनजी और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
नई दिल्ली।
शनिवार को सुबह-सुबह आम आदमी को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में शनिवार को 50 रुपए का इजाफा हुआ है। गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा से न केवल लोगों का मंथली बजट बिगड़ेगा बल्कि किचन का जायका भी प्रभावित होगा। शनिवार सुबह 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस की कीमत की बढ़ोतरी की घोषणा की गई।
और ये बढ़ोतरी कब से लागू होगी। ये लागू होगी 7 मई 2022 से यानी आज से ही ये प्रभावी हो गई है। 50 रुपए दाम बढ़ने के बाद अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के डोमेस्टिक LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गई है, यानी राउंड में इसे सीधे 1000 ही मानिए। देश के बाकी बड़े शहरों में दाम इसी के आस पास होंगे, जबकि कई शहरों में 1000 को भी पार कर गया है।