गड़बड़झाला : सत्ता का प्रभाव या लापरवाही? नदारद मिले तीन बीएलओ, निलंबन की लटक रही तलवार

हिमशिखर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर टिहरी जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव तैयारियों में जुट गया है। जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत के समस्त मतदेय स्थलों में आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है।

मतदाता सूची में अपना और परिजनों के नाम देखने और मतदाता सूची में नाम संशोधन के लिए 13, 14, 27 व 28 नवंबर को मध्य स्थलों पर जाकर कोई भी मतदाता बीएलओ से संपर्क कर सकता है।

Uttarakhand

एक मतदाता और दो-दो वोटर आईडी

नई टिहरी के एक मत देय स्थल पर एक मतदाता के दो-दो वोटर आईडी के मामले ने लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। लोग अपने-अपने हिसाब से मामले को देख रहे हैं। कुछ लोग इसे सत्ता का प्रभाव बता रहे हैं तो कुछ लापरवाही।

Uttarakhand

तीन बीएलओ ड्यूटी से नदारद

एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीन बीएलओ ड्यूटी से नदारद मिले। लापरवाही बरतने के मामले में तीनों बीएलओ के निलंबन के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेज दिया गया है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *