नई दिल्ली
तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में शिकार हुए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार आज दिल्ली में किया जाएगा। इससे पहले सुबह 11 बजे से उनके निवास पर जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। गृह मंत्री अमित शाह जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे हैं।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत को दोनों बेटियों कीर्तिका और तारिणी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
सीडीएस रावत और उनकी पत्नी की अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक पूरे सैन्य सम्मान के साथ निकाली जाएगी। अंतिम यात्रा उनके आवास से दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर तक होगी।