चंबा: बीजेपी की चंबा पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड प्रभारियों के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमें चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा के पक्ष में रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक चुनाव प्रभारी नलिन भट्ट ने ली।
गुरुवार को यहां हुई बैठक में सभी वार्डों में पार्टी को सशक्त बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान, संगठनात्मक मजबूती और चुनावी तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और आगामी चुनावों में विजय सुनिश्चित करने के लिए प्रभारियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बीजेपी के मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रमोद उनियाल ने बताया कि पार्टी की सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह रावत, वीरेंद्र सेमवाल, विनोद सुयाल, गौरव गुसाईं, विजेंद्र धनोला, अक्षत बिजल्वाण, सोनवीर सिंह सजवान, गोपाल सिंह मखलोगा, राहुल बिजलवान अनुज डबराल मौजूद रहे