नई टिहरी
जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा मानसून सत्र तथा चारधाम यात्रा के चलते जनपद क्षेत्रान्तर्गत मूलभुत सुविधाएं यथा सड़क मार्ग, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति के निरन्तर सुचारीकरण हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क मार्गों (लोनिवि मार्ग, एनएच खण्ड मार्ग, पीएमजीएसवाई मार्ग, बीआरओ मार्ग) के अवरूद्ध होने की स्थिति में मार्ग सुचारीकरण हेतु अधीक्षण अभियन्ता 18वां वृत्त लोक निर्माण विभाग नई टिहरी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो सड़क मार्गों के अवरूद्ध होने की स्थिति में मार्ग सुचारीकरण हेतु उत्तरदायी होंगे। इसी प्रकार निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु तथा विद्युत बाधित होने की स्थिति में तत्काल सुचारीकरण/वैकल्पिक व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत नई टिहरी उत्तरदायी होंगे, जबकि सुचारू जलापूर्ति तथा जलापूर्ति क्षतिग्रस्त/बाधित होने की स्थिति में तत्काल सुचारीकरण/वैकल्पिक व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नई टिहरी को नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नामित अधिकारी दैनिक आख्या संकलित कर प्रत्येक दिवस में प्रातः 08:30 बजे एवं सांय 03:30 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी गढ़वाल को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।