नई दिल्ली।
यूक्रेन में रूसी हमले के बाद भारत वहां से अपने नागरिकों को निकालने में जुट गया है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास के अनुसार शुक्रवार दोपहर तक 470 छात्र यूक्रेन से बाहर निकलेंगे। ये छात्र पोरबने सिरेट सीमा के माध्यम से रोमानिया में प्रवेश करेंगे।
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने बताया कि बॉर्डर पर जुटे भारतीयों को आगे की निकासी के लिए पड़ोसी देशों में ले जा रहे हैं। दरअसल्, रूस के हमले के बाद यूक्रेन ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है।
470 से अधिक भारतीय छात्र पहुंचेंगे रोमानिया
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा है कि भारत के 470 से अधिक छात्र आज पोरुब्ने-सिरेट सीमा के जरिए यूक्रेन से बसों के जरिए रोमानिया के लिए रवाना हो गए हैं। दूतावास ने कहा कि हम सीमा पर मिले भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए उन्हें पड़ोसी देशों में पहुंचा रहे हैं। आंतरिक इलाकों से आने वाले भारतीयों को दूसरे स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। सूत्रों के अनुसार इसके बाद वहां से उनको विमान के जरिए भारत लाया जाएगा।