पुलिस के हिस्से आई सिर्फ टेंशन : दौड़ लगाकर फरार कोरोना संक्रमित। सर्च ऑपरेशन जारी : लेकिन नहीं मिल पा रही है मोबाइल लोकेशन।

हिमशिखर ब्यूरो
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर के कोविड हेल्थ सेंटर से फरार 20 कोरोना संक्रमितों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने फरार चल रहे संक्रमित लोगों पर थाना नरेंद्रनगर में आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं पुलिस ने भगोड़े संक्रमितों की धरपकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी है।

राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इसी बीच शनिवार देर सायं को नरेंद्रनगर स्थित श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय के कोविड हेल्थ केंद्र में भर्ती 20 कोरोना संक्रमित प्रशासन की आंखों में धूंल झोंककर भाग गए। बताते चलें कि जिले के एकमात्र नरेंद्रनगर स्थित कोविड केंद्र में 38 कोरोना पोजिटिव मरीज भर्ती थे। गत सायं को जब मरीजों की देखभाल के चिकित्सक वार्डों में पहुंचे तो 38 में से कुल 18 मरीज ही वहा मौजूद थे। 20 कोविड मरीजों के गायब होने का पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। जिस पर एसडीएम युक्ता मिश्रा मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। देर रात को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने हरिद्वार तक भगोड़े कोरोना मरीजों की खोजबीन की लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चला।

Uttarakhand

प्रशासन ने बताया कि भगोड़े मरीज देश के कई राज्यों के हैं। जिस पर रविवार को प्रभारी सीएमएस डॉक्टर नीरज राय ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। एएसआई थाना नरेंद्रनगर शांति प्रसाद डिमरी ने बताया कि भगोड़े कोरोना मरीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। अब कोविड-19 की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *