जारी हुआ जेईई मेन्स का रिजल्ट, नीलकृष्ण बने ऑल इंडिया टॉपर; 56 स्टूडेंट्स के 100 पर्सेंटाइल

जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार बड़ी संख्या में छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे। जिनमें से 56 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। पढ़ें पूरी खबर


हिमशिखर खबर ब्यूरो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 अप्रैल की देर रात JEE Mains 2024 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया। वे उम्मीदवार जिन्होंने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट मेन्स सेशन-2 दिया था ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपना स्कोर कार्ड कोटा की एक कोचिंग के स्टूडेंट नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वह दो साल से कोटा में तैयारी कर रहे थे। वहीं, दूसरी रैंक हासिल करने वाले दक्षेस मिश्रा व रैंक चार पर आए आदित्य कुमार भी कोटा की कोचिंग से ही हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई- मेंस के सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें रिकॉर्ड 56 लोगों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसमें दो फीमेल कैंडिडेट्स भी शामिल हैं। वहीं गड़बड़ी की आशंका के चलते 39 उम्मीदवारों के नतीजों पर रोक लगा दी गई है। जेईई मेंस 2024 में कुल 9.24 लाख लोग शामिल हुए थे। वहीं जेईई मेंस 2023 में 8.2 लाख लोग शामिल हुए थे।

Uttarakhand

इस बार, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, जेईई (एडवांस्ड) के लिए कटऑफ 93.23 है। यह साल 2023 में 90.77 और 2022 में 88.4 था। 2021 में जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ 87.9 और 2020 में 90.3 और 2019 में 89.7 था। NTA की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक, जेईई मेंस के सेशन-2 रिजल्ट में इस बार पिछले पांच साल का रिकॉर्ड टूट गया है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *