अब आप भी कर सकते है मानसखंड झांकी का टिहरी में दीदार, जानिए शेड्यूल

हिमशिखर खबर ब्यूरो

नई टिहरी: गणतंत्र दिवस परेड 2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की झांकी ‘‘मानसखण्ड‘‘ अब दिनांक 10 मई, 11 मई एवं 13 मई को जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित की जायेगी।‘‘

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2023 में उत्तराखण्ड राज्य की झांकी ‘‘मानसखण्ड‘‘ ने पूरे देश में प्रथम स्थान किया। ‘‘मानसखण्ड‘‘ झांकी जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत कीर्तिनगर, देवप्रयाग, जाखणीधार, प्रतापनगर, थौलधार, टिहरी, चम्बा, जौनपुर में दिनांक 10 मई, 11 मई एवं 13 मई, 2023 को प्रदर्शित की जायेगी। झांकी को प्रदर्शित करने का उद्देश्य लोगों को वन, वन्यजीव, पर्यावरण, प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने उत्तराखण्ड के इतिहास और संस्कृति से अवगत कराना है, ताकि इससे प्रेरणा लेकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर सकें।

Uttarakhand

‘‘मानसखण्ड‘‘ झांकी को प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी द्वारा दिनांक 05 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास देहरादून से हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *