सराहनीय : मेयर अनिता ममगाईं की पहल पर तीर्थनगरी के निराश्रित गोवंश को मिलेगा ठौर

Uttarakhand

ऋषिकेश। मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं की पहल पर तीर्थनगरी ऋषिकेश के निराश्रित गोवंश का ठौर मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गौशाला का उदघाटन किया।

रविवार को भानियावाला के निकट शांकरी गांव में ऋषिकेश क्षेत्र के निराश्रित गौवंश हेतु गौशाला का उद्वाटन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गौशालाओं के निर्माण में जिस कौशल का परिचय दिया है, वही कौशल गौशालाओं के संचालन में भी दिखाना होगा तभी उद्देश्य की प्राप्ति होगी।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशाला खोलना और उनकी सेवा करना सिर्फ धर्म ही नहीं हमारा कर्तव्य भी है।

Uttarakhand

प्रदेश सरकार निराश्रित पशुओं को संरक्षण दिलाने के लिए कटिबद्ध है। रोहित ठाकुर यदि सामर्थ्य महान लोग एक-एक निराश्रित पशुओं को गोद लेने का संकल्प लें तो काफी हद तक समस्या का समाधान स्थाई रूप से किया जा सकता।

Uttarakhand

कहा कि आस्था की प्रतीक गौमाता को संरक्षण एवं सम्मानित जीवन देने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। सरकार ने प्रदेश में गऊ रक्षा पर सख्त कानून भी लागू करने शुरू किए हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *