पटवारी भर्ती पेपर लीक: UKSSSC के बाद UKPSC भी फेल! लोक सेवा आयोग का अधिकारी ही निकला मास्टरमाइंड

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड में पेपर लीक का मामला सामने आया है। हैरान करनेवाली बात यह सामने आई है कि पेपर लीक करवानेवाला मास्टरमाइंड लोक सेवा आयोग का अधिकारी निकला। बताया जा रहा है कि उसने अपने 3 अन्य साथियों के साथ हाल में हुए पटवारी भर्ती का पेपर लीक किया था। 

बता दें कि रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 563 पदों पर भर्ती की परीक्षा करवाई थी। इस भर्ती मामले में हुए पेपर लीक का मास्टरमाइंड उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का अतिगोपन अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी निकला। आरोपी संजीव चतुर्वेदी अपने सहयोगियों तक पेपर भेजा करता था।

Uttarakhand

इसका खुलासा करते हुए STF ने 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है। बताया कि लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा बीती 8 जनवरी 2023 को आयोजित लेखपाल और पटवारी के एग्जाम पेपर तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय में नियुक्त अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपनी कस्टडी से प्रश्नपत्र को संजीव कुमार को उपलब्ध कराया।

Uttarakhand

इस प्रश्न पत्र को संजीव कुमार और राजपाल ने राजकुमार व अन्य के माध्यम से 35 अभ्यर्थियों को बांटा। जांच जारी है और अन्य अभियुक्तों व उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित धनराशि के संबंध में भी कार्यवाही की जा रही है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *