नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय अमरीका दौरे के लिए तड़के करीब साढ़े तीन बजे वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं। बारिश के बीच वॉशिंगटन में प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।एयरपोर्ट पर संयुक्त राज्य अमेरिका सरकार की ओर से प्रबंधन और संसाधन राज्य उपमंत्री टी. एच. ब्रायन मैककॉन ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। मोदी के स्वागत के लिए काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे और वॉशिंगटन में बारिश होने के बावजूद उनके उत्साह में कमी नहीं दिख रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन पर उनके स्वागत के लिए आए लोगों से मुलाकात करते नजर आये जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिख रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके वाशिंगटन में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त किया।
फ्लाइट में काम करते रहे मोदी
पीएम मोदी बुधवार सुबह करीब 11 बजे अमेरिका रवाना हुए थे। यात्रा का समय लंबा होने के कारण उन्होंने इस समय का इस्तेमाल सरकारी कामकाज निपटाने में ही किया और फ्लाइट के अंदर भी काम करते रहे।