हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क
गंभीर आर्थिक संकटों से जूझ रहे श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका की स्थानीय मीडिया के हवाले से इसका दावा किया गया है। लंबे समय से देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे जिसमें लोग उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे। श्रीलंका की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने के कारण राजपक्षे चौतरफा आलोचनाओं से घिरे थे।
While emotions are running high in #lka, I urge our general public to exercise restraint & remember that violence only begets violence. The economic crisis we're in needs an economic solution which this administration is committed to resolving.
— Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) May 9, 2022
विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट कर कहा, ‘भावनाएं उबाल पर हैं। मैं आम लोगों से संयम बरतने और यह याद रखने का आग्रह करता हूं कि हिंसा से केवल हिंसा उत्पन्न होती है। जिस आर्थिक संकट से हम जूझ रहे हैं, उसे एक ऐसे आर्थिक समाधान की जरूरत है जिसे हल करने के लिए यह प्रशासन प्रतिबद्ध है।’
Prime Minister Mahinda Rajapaksa has sent his letter of resignation to the President
Details: https://t.co/4uS9OzYdy5#lka #SriLanka #SLnews #News1st #ProtestLK #MynaGoGama #TempleTrees #Police #GotaGoGama #PoliceCurfew #PrimeMinister #MahindaRajapaksa #Resignation pic.twitter.com/089EYicOqE
— Newsfirst.lk Sri Lanka (@NewsfirstSL) May 9, 2022