Britain’s Queen Elizabeth II: Britain की महारानी का बड़ा एलान, ‘Charles के किंग बनने पर क्वीन होंगी Camilla’

हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क

Uttarakhand

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा है कि प्रिंस चार्ल्स के राजा बनने पर उनकी पत्नी कैमिला महारानी होंगी। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने राष्ट्र के नाम अपने ‘प्लेटिनम जुबली’ संदेश में कैमिला का समर्थन किया और शाही घराने के भविष्य को आकार दिया। महारानी ने अपनी ‘इच्छा’ जताते हुए कहा कि प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) के महाराज बनने पर कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ के रूप में जाना जााएगा। महारानी बनने की 70 वीं सालगिरह के मौके पर एलिजाबेथ ने यह घोषणा की।

ताजपोशी के 70 साल पूरे होने पर एलिजाबेथ द्वितीय ने अपनी बहू कैमिला को लेकर अपनी आशाओं को व्यक्त किया। 95 वर्षीय महारानी ने लिखित संदेश में कहा, ‘‘मैं आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद व्यक्त करना चाहती हूं। आपने मेरे प्रति जो निष्ठा और स्नेह दिखाया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। समय आने पर जब मेरा बेटा चार्ल्स महाराज बनेगा, तो मुझे उम्मीद है कि आप उसे और उसकी पत्नी कैमिला को वही समर्थन देंगे, जो आपने मुझे दिया है और मेरी इच्छा है कि जब वह समय आएगा, तो कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ के रूप में जाना जाए।’’

Uttarakhand

ब्रिटेन की जनता से जताई उम्मीद

Uttarakhand

महारानी एलिजाबेथ ने अपने पत्र में कहा, ‘जब भी समय आएगा और मेरा बेटा चार्ल्स राजा बनेगा, मैं जानती हूं कि आप उसे व उसकी पत्नी कैमिला को वैसा ही समर्थन प्रदान करेंगे, जैसा मुझे दिया। यह मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब समय आए तब कैमिला को क्वीन कंसोर्ट माना जाए और इसी रूप में वह अपनी सेवाएं दें।’

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *