नई टिहरी।
आज जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम उठड, पिपोला, चौरियाधार, कोटी खास, पेटव, नवाकोट में कांग्रेस प्रत्याशी धन सिंह नेगी का उत्साहित होकर लोगों ने समर्थन किया। धन सिंह नेगी ने कहा कि मैंने टिहरी बांध से प्रभावित ग्रामीणों की मदद की है। पुनर्वास के मुद्दे पर भी मैं गम्भीरता पूर्वक कार्य कर रहा हूँ। कहा कि अब तो मेरे साथ अधिवक्ता साथी भाई शान्ति प्रसाद भट्ट का भी साथ है। ऐसे में हम मिलकर इन सभी समस्याओं का समाधान करेंगे”
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि “आप सभी कांग्रेस की सरकार बनाइये कांग्रेस ने अपने प्रतिज्ञा पत्र में यह वादा किया है कि:-
1:- रसोई गैस की कीमते ₹500/से नीचे नीचे रहेगी ।
2:-4लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, जिसमें बहनों को 40℅ नौकरियां दी जाएगी ।
3:-महिलाओं को बसों में निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी ।
4:-मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ यात्रा को पुनः शुरू किया जाएगा ।
5:-उतराखण्ड में न्याय योजना के तहत 5लाख परिवारो को प्रतिवर्ष ₹40,000/ की धनराशि दी जाएगी ।
6:-प्रति परिवार 200 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जाएगी
जनसंपर्क अभियान में महावीर गुनसोला, एडवोकेट ज्योति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, देवेंद्र सेमवाल, सुरेंद्र सेमवाल, पूर्व प्रधान कुशला नँद भट्ट, प्रधान तिर्लोक सिह बिष्ट, सदस्य बी डी सी राहुल भारती, प्रधान मार्कण्डेय कोहली, प्रधान प्रकाश कुमार, अमर सिंह, प्रधान रमेश पँवार, प्रधान रमेश कुमाई,प्रधान बसीर अहमद, सदस्य बीडीसी कांति राम, सन्दीप कण्डासी, विक्रम उनियाल, दर्शन लाल, महाजन पँवार, देवेंद्र राणा,जगदीश बर्थवाल, पूर्व प्रधान कोटी शूरवीर सिह सजवाण,श्रीमती लक्ष्मी देवी, प्रधान कोटी खास दीपिका, इंद्र लाल, अजय कुड़ियाल, नरेश कुड़ियाल, आदि मौजूद थे।