उत्तरकाशी
यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास रविवार शाम को दर्दनाक हादसा हुआ था। अनियंत्रित होकर एक बस खाई में जा गिरी।
आज ताजा खबर यह है कि रेस्क्यु ऑपरेशन पूरा हो चुका है। बस में 30 लोग सवार थे, जिनमें से 26 की मौत हो चुकी है। 4 घायल हैं जिनको इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। मृतकों के शव को जौलीग्रांट हॉस्पिटल देहरादून के लिए भेज दिया गया है।
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात देहरादून पहुंचे। देहरादून में आपदा नियंत्रण कक्ष में जानकारी लेने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे।
आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके पर जाएंगे।
तीर्थ यात्री बस हादसे के बाद मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के राहत-बचाव कार्य में तत्परता और सेवा भाव के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी, उनकी प्रशासनिक टीम, NDRF, SDRF के दलों के प्रति मैं ही नहीं बल्कि पूरा मध्यप्रदेश हृदय से आभारी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 5, 2022
मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami
जी और प्रशासन की टीम का त्वरित कार्रवाई के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। उत्तराखंड की टीम अभी रात में भी यहां हैं।पन्ना के भाई बहनों से कहना चाहता हूं कि दूसरी बस के लोग सुरक्षित हैं, उन्हें लेकर प्रातः देहरादून रवाना होंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 5, 2022
लौटने की खुशी गम में बदल गई
ग्रामीणों के अनुसार यात्रियों का दल 20 मई को पन्ना से यात्रा पर निकला था। चित्रकूट, पशुपतिनाथ और काठमांडू होते हुए दो जून को ये सभी हरिद्वार पहुंचे। रविवार को इन्हें यमुनोत्री और गंगोत्री का स्लाट आवंटित हुआ। कुछ ही दिनों में सभी ग्रामीणों को वापस गाँव लौटना था। अचानक से इस बड़े हादसे की सूचना ने क्षेत्र के ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। इस हृदय विदारक हादसे की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में शोक का वातावरण है।