भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। वह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं। वह भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे।
हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया अध्यक्ष चुना गयाा है। वे बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं। इससे पहले सौरव गांगुली इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अगर बिन्नी के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह प्रभावी रहा है। वे भारत की विश्वकप 1983 की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। बिन्नी का टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान रहा था।
🚨 Update 🚨: 91st Annual General Meeting of BCCI
The 91st Annual General Meeting of the Board of Control for Cricket in India (BCCI) was held on October 18th, 2022, in Mumbai.
The key decisions made are as under 🔽https://t.co/c2XV2W2Opl
— BCCI (@BCCI) October 18, 2022
टीम इंडिया के लिए खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन
67 साल के रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं। उनका जन्म कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले पहले एंग्लो-इंडियन प्लेयर थे। रोजर बिन्नी ने 1977 में कर्नाटक टीम के लिए केरल के खिलाफ 211 रन बनाए थे। इसके बाद उनका नाम डोमेस्टिक क्रिकेट में चलने लगा। ऑलराउंडर बिन्नी ने 1979 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 27 टेस्ट और 72 वन-डे मैच खेले हैं। रोजर बिन्नी ने अपना आखिरी मैच 9 अक्टूबर 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
1983 वर्ल्ड कप में रहे सबसे सफल बॉलर
रोजर बिन्नी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम में अहम् भूमिका निभाई। बिन्नी वर्ल्ड कप में हाईएस्ट विकेट टेकर थे। बिन्नी ने टूर्नामेंट में 18 विकेट लिए।
2000 में भारत को अंडर-19 कप दिलाया
रोजर बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट में कई पद संभाले हैं। साल 2000 में बिन्नी ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को कोच के रूप में वर्ल्ड कप जिताया। इसके बाद 2007 में बिन्नी पश्चिम बंगाल की टीम के हेड कोच बने।
कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा होने के बाद 2012 में रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर बने।