कांवड़ यात्रा की वजह से नगर पालिका मुनि की रेती, ढालवाला एवं तपोवन में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए – किस दिन पर नहीं लगेंगी क्लासेस

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: कावड़ यात्रा के मद्देनजर नरेन्द्रनगर के स्कूलों को बंद किया जा रहा है. ये आदेश खंड शिक्षा अधिकारी नरेेंद्रनगर ने जारी किया। इसके अंतर्गत यहां के स्कूल 8 से 17 जुलाई 2023 के बीच प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं शनिवार बंद रहेंगे। दरअसल कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई और उनके आवागमन के लिए सड़कें बंद होने की संभावना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

पत्र में लिखा गया है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, नरेन्द्रनगर द्वारा दूरभाष में दिए गये निर्देशों के क्रम में कांवड पर्व को दृष्टिगत रखते हुए विकासखण्ड नरेन्द्रनगर, टि०ग० में नगर पालिका मुनि की रेती, ढालवाला व तपोवन क्षेत्रान्तर्गत संचालित रा०इ० का०/रा० उ०मा०वि० रा० उ०प्रा०वि०/रा०प्रा०वि०/ निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 08.07.2023 से 17.07.2023 तक प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं शनिवार को कावंड मेले के कारण यात्रा मार्गों पर अत्यधिक भीड़ होने के मद्देनजर उक्त दिनांक को अवकाश घोषित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *