नई टिहरी। जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में जन जागरूकता और बेहतर कार्य के लिए जिले की दो स्वयंसेवी संस्थाओं हितायु लोक कल्याण समिति नागणी और लोक कल्याण सेवा समिति रानीचौरी को उत्तरांचल उत्थान परिषद की पहल पर उत्तरांचल विश्वविद्यालय देहरादून में सम्मानित किया गया।
यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत, आरएसएस के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल, जल पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सच्चिदानंद भारती और उत्तरांचल उत्थान परिषद के प्रेम बुडाकेटी ने लोक कल्याण समिति के सचिव सुशील कुमार बहुगुणा को प्रशस्ति पत्र, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बताया गया कि दोनों संस्थाओ ने जन मानस को जल संरक्षण के प्रति समय-समय पर जागरूक करने के साथ ही विलुप्त होते ग्रामीण जलस्रोत का संरक्षण, पानी बचाओ अभियान से ग्रामीणों को जोड़ने का कार्य किया है। सम्मान मिलने पर डॉ. पैन्यूली और बहुगुणा ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रबंधन के लिए सरकार और सहयोगी विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का आगे भी प्रयास रहेगा। खासकर बीते 4-5 वर्षों में टिहरी समेत पहाड़ी क्षेत्रों में कम बारिश, बर्फबारी चिंता का विषय है। इसलिए जल संरक्षण अभियान की महत्ता और ज्यादा बढ़ गई है।