घर बैठे दर्ज कराएं पानी की शिकायत, पेयजल समस्या को कंट्रोल रूम स्थापित

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: गर्मियों में बढ़ती पेयजल किल्लत को देखते हुए जलसंस्थान ने कंट्रोल रूम बना दिया है। आप पानी से जुड़ी समस्या को यहां बता सकते हैं। कंट्रोल रूम में तैनात रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है।

अधिशासी अभियंता जल संस्थान, नई टिहरी प्रशांत भारद्धाज ने बताया कि ग्रीष्मकाल की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु गत 1 अप्रैल से शाखा स्तर पर कन्ट्रोल रूप की स्थापना की गयी है। जो प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक संचालित रहेगा। उन्होंने जनपद के सभी शाखान्तर्गत उपभोक्ताओं से अपील की कि पेयजल एवं जलोत्सारण सम्बन्धित शिकायतों को विभागीय टोल-फी नम्बर 18001804100 अथवा शाखा कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01376-232154 पर भी सूचित करायें एवं अपने सम्बन्धित क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान हेतु क्षेत्रान्तर्गत तैनात अभियन्ताओं के मोबाइल नम्बर पर भी पेयजल से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

इसी क्रम में शाखा नई टिहरी क्षेत्रान्तार्गत सहायक अभियन्ता नीरज त्रिपाठी 9412383106 तथा अपर सहायक अभियन्ता/कनिष्ठ अभियन्ता प्रवीण मंमगाई 9457643739, नई टिहरी (सीवर) महाबीर सिंह राणा 8979202166, नई टिहरी सारज्यूला राजकिशोर पोखरियाल 9997741014, जाखणीधार विनय बगियाल 7088526113, चम्बा विपिन कुमार 9456535959 एवं राहुल कुमार 9719159953, नरेन्द्रनगर विनोद चमोली 8126900807, गजा मुनेन्द्र सरियाल 8171109436, नैनबाग (जौनपुर) अरविन्द सजवाण 8171148141, थत्यूड रवित शाह 9389719705, प्रतापनगर अभिषेक शाह 8755969748 तथा थौलधार राजबीर सिंह 9627833598 को नामित किया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की समय पर जलमूल्य देयकों का भुगतान सुनिश्चित करे। अपने घरों एवं स्टेण्ड पोस्ट की टोटियों को पानी भरने के बाद अवश्य बंद करें। पेयजल का अनाधिकृत उपयोग (सिंचाई एवं गाडी धुलाई आदि) वर्जित है। पेयजल स्रोतों, जलाशयों एवं पाइप लाइन पर छेड़खानी न की जाय। अपने घर की पेयजल टंकियों पर फ्लोट वॉल्व अनिवार्य रूप से लगाने की अपेक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *