हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: टिहरी क्रांति के जननायक श्रीदेव सुमन की जयंती उनके पैतृक गांव जौल में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने सुमन स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया।
गुरुवार को जौल गाँव में आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद श्रीदेव सुमन के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने लोगों की समस्याओं को अपना समझकर अपने प्राणों की बाजी लगाई। उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आगामी जुलाई माह से विवि मुख्यालय में बीबीए, बीसीए एवं बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स संचालित कराये जाएंगे। साथ ही रोजगारपरक कोर्स वाटर स्पोर्ट्स, होम स्टे फेसेलिटिज मैनेजमेण्ट तथा एडवेन्चर टूरिज्म भी संचालित किये जाएंगे।राडस संस्था के सुशील बहुगुणा ने श्रीदेव सुमन के जीवन पर प्रकाश डाला।
सेंट एंथोनी स्कूल नई टिहरी के छात्रों ने श्रीदेव सुमन के जीवन पर मार्मिक नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही जीजीआईसी चंबा और प्राथमिक स्कूल भंडार गाँव के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं, चंबा नगर स्थित श्रीदेव सुमन पार्क में भी लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कुलसचिव खेमराज भट्ट, पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, कीर्ति सिंह बिष्ट, सुनैना शाह, विक्रम चौहान, विनोद बडोनी, संदीप रावत, वीरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।