हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: पर्वतीय भू भाग वाले उत्तराखण्ड के लिए पलायन बड़ी समस्या है। खाली होते पहाड़ और बंजर होते खेत चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। इन विषयों को केंद्र पर रखकर जल्द ही बड़े पर्दे पर पहाड़ का दर्द दिखाया जाएगा। बड़े पर्दे की गढ़वाली फिल्म जोना की शूटिंग बादशाहीथौल, रानीचौरी और नई टिहरी के क्षेत्रों में की जा रही है। यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने के साथ ही उत्तराखण्ड की संस्कृति व सौंदर्य के साथ ही पलायन, अस्पताल, सड़क असुविधा जैसे गंभी मुद्दों पर कटाक्ष कर पर्दे तक पहुंचाएगी। इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है। शनिवार को पहाड़ की सदाबहार अभिनेत्री सुमन गौड़ भी शूटिंग के लिए टिहरी पहुंची।
गढ़वाली फिल्म जोना में पहाड़ की सदाबहार कलाकार सुमन गौड़ का अभिनय भी देखने को मिलेगा। इस दौरान सुमन गौड़ एक कमरे में शूटिंग करती दिखाई दी। ल्या ठुंगार, मेजर निराला, मेरू गौं, दरौल्या, काफल, अब त खुलली रात, बड़ी मां सहित कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी सुमन गौड़ जोना फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। सुमन गौड़ ने खास बातचीत में कहा कि प्रदेश की बोली, भाषा व संस्कृति के संरक्षण में आंचलिक भाषा की फिल्मों का योगदान सराहनीय है। कहा कि संस्कृति को जिंदा रखने के लिए लगातार कलाकरों का हौसला बढ़ाएं रखना होगा। हमें बालीवुड से स्थानीय फिल्मों की तुलना और कमी निकालने की जगह उसकी अच्छाई पर फोकस करने की जरूरत है। कहा कि हमारी टीम की मेहनत दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
फिल्म के निर्देशक निशे ने कहा कि रिवर्स पलायन पर बन रही फिल्म जोना के जरिए उत्तराखण्डी बोली, संस्कृति को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने में सफल होगी। पहाड़ में शूटिंग के लिए शानदार लोकेशन हैं। रंगमंच व सिनेमा के नवोदित कलाकारों का स्तरीय अभिनय दर्शकों को जरूर भाएगा। फिल्म में अर्जुन चन्द्रा, शिवानी कुकरेती व अनुष्का पंवार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक ‘निशे’ ने बताया कि फिल्म की शूटिंग टिहरी जिले के सुरकण्डा मंदिर, काणाताल, डांडाचली, बुडोगी गांव, नागणी गांव, नई टिहरी के साथ ही हरिद्वार, देहरादून व ऋषिकेश की लोकेशन पर होगी। फिल्म का कथानक निर्देशक निशे ने लिखी है व फिल्म की पटकथा निशे व अर्जुन चन्द्रा द्वारा लिखी गई है।