सुपर स्टार अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में करेंगे काम

  • बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की
  • एक्टर को उत्तराखंडी टोपी और शॉल पहने हुए देखा गया
  • अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे

देहरादून।

Uttarakhand

बॉलीवुड फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में सीएम आवास पर मुलाकात की. अक्षय कुमार मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक ये मुलाकात अनौपचारिक थी और दोनों के बीच राज्य में फिल्मों की शूटिंग को लेकर चर्चा हुई. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उन्हें (अक्षय कुमार को) एक प्रस्ताव दिया था, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है और वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे. जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार देहरादून और मसूरी में अपनी फिल्म रत्सासन की शूटिंग कर रहे हैं और ये फिल्म तमिल फिल्म का रिमेक है. आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अक्षय कुमार को पहाड़ी टोपी भेंट की और पुष्प गुच्छ दिए. इसके बाद अक्षय कुमार ने पहाड़ी टोपी पहनी, जो उन पर काफी जच रही थी. इसके साथ ही सीएम ने केदारनाथ मंदिर की मूर्ति भी भेंट की और उनका स्वागत किया.

असल में राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अक्षय कुमार को राज्य का ब्रांड एंबेस्डर बनाने का प्रस्ताव दिया था. जिसे फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने स्वीकार कर लिया है और अब वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे. अक्षय कुमार कई दिनों से मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और शूटिंग के लिए एक्ट्रेस रकुलप्रीत भी उनके साथ मसूरी गई हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *