नई टिहरी।
पुलिस लाईन चम्बा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। इसके बाद उन्होंने विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को “Employee Of The Month” घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
जिसमें उप0 निरी0 राजेन्द्र कुमार थाना टिहरी एवं म0 उप निरी0 थाना चम्बा, कानि0 113 ना0पु0 जितेन्द्र थाना टिहरी का0 स0 पु0 दीपक कुमार एस0ओ0जी0 टिहरी, म0 का0 128 ना0पु0 शीतल थाना कैम्पटी थाना नई टिहरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 32/2022 धारा 363/366A /376(N) भा0द0वि0 व 5(ठ) /6 पोक्सो अधिनियम से सम्बन्धित नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद एवं अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम बहेड़ा गढेत थाना चम्बा टिहरी गढ़वाल को गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए आसन सोल पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई । जिस हेतु उक्त कार्मिकों को “Employee Of The Month” घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
जनमाष्टमी के शुभअवसर पर समस्त टिहरी पुलिस थानों/पुलिस लाईन चंबा/फायर स्टेशनों द्वारा झांकी लगाई गई थी जिसमें प्रथम स्थान पुलिस लाईन चंबा, द्वितीय स्थान थाना कीर्तिनगर, तृतीय स्थान पर थाना नई टिहरी व थाना चम्बा एवं चतुर्थ स्थान पर थाना घनसाली रही। विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।
तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए प्रभावी अपराध नियंत्रण को लेकर निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए ।
ASI प्रवीन कुमार दूरसंचार द्वारा MDT को ऑपरेट करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सूचना के response time को कम करने हेतु निर्देशित किया साथ ही लापरवाही करने वाले प्रभारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की हिदायत भी दी गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को किसी भी आपदा को लेकर सतर्क रहने हेतु तथा साथ ही Sdrf के साथ मिलकर समय समय पर आपदा सम्बन्धी प्रशिक्षण भी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने उतराखण्ड पुलिस द्वारा बनाई गई उत्तराखण्ड पुलिस एप्प को अधिक से अधिक प्रमोट व डाउनलोड करने हेतु सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। मादक पदार्थों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं बीट कर्मचारियों को गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विवेचनाओं को पूर्ण रुप से सी0सी0टी0एन0एस0 के माध्यम से किए जाने व 01 वर्ष से अधिक समय से लम्बित तफ्तीशों को समाप्त करने हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानों को विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार व थानों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण व FIR दर्ज करने में विलम्ब नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही थानों में दुर्घटना होने के पश्चात् MACT की रिपोर्ट निश्चित समय से न्यायालय प्रेषित करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
आगामी सितम्बर माह से चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात को सुचारू बनाये रखने हेतु य़थावश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें,जिससे यात्रियों को यात्रा करने में सुगमता हो ।लंबित जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए।
मासिक अपराध गोष्ठी में विजेन्द्र दत्त डोभाल (अपर पुलिस अधीक्षक), अस्मिता ममगांई (C.O टिहरी/ऑपरेशन), आर0के0 चमोवी (C.O नरेन्द्रनगर), सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (C.O सदर/लाईन), प्रतिसार निरीक्षक आनंद सिंह रावत, शिशुपाल सिंह नेगी (वाचक), आदि सहित जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।