टिहरी: रायपुर-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर कुमाल्डा के निकट पिकअप खाई में गिरी, दो की मौत

नई टिहरी। 

Uttarakhand

रायपुर-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर कुमाल्डा से 3 किलोमीटर आगे मालदेवता महेंद्र पुल के पास एक पिकअप वाहन खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहन सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

शनिवार को देहरादून से मरोड़ा की ओर आ रहा पिकअप वाहन माल दवता महेंद्र पुल के पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। मौके पर पहुँचकर कुमाल्डा चौकी टीम और 108 सेवा ने बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में गोविंद सिंह पुत्र चतर सिंह, उम्र- 35 वर्ष निवासी ग्राम मरोड़ा पट्टी सकलाना तहसील धनोल्टी की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे घायल चंदन सिंह पुत्र थेपढ़ सिंह, उम्र- 42 वर्ष निवासी ग्राम मरोड़ा पट्टी सकलाना तहसील धनोल्टी की 108 से उपचार हेतु ले जाते समय मृत्यु हुई।

Uttarakhand
Uttarakhand

एसएचओ चंबा पंकज देवरानी ने बताया कि वाहन सवार देहरादून से सामान लेकर अपने गांव मरोड़ा की ओर जा रहे थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *