टिहरी: कलेक्ट्रेट में गरजेंगे राज्य आंदोलनकारी, नियम विरुद्ध नियुक्तियों पर उठाए सवाल

हिमशिखर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक और विधानसभा में नियम विरुद्ध हुई नियुक्तियों के विरोध में अब उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भी मुखर हो उठे हैं ।

विधानसभा में हुई नियुक्तियों और यूकेएस एसएससी पेपर लीक होने के विरोध में उत्तराखंड का युवा वर्ग इन दिनों आंदोलनरत है। युवाओं के समर्थन में अब उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने भी प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

रविवार को नई टिहरी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्यों की मंच के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र दुमोगा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने एक बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया है कि 14 सितंबर को राज्य आंदोलनकारी नई टिहरी कलेक्ट्रेट में विधानसभा भर्ती और पेपर लीक की सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना देंगे। जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया है कि नई टिहरी युद्ध स्मारक युद्ध स्मारक को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक बनाया जाए। कहां युद्ध स्मारक नई टिहरी से शिफ्ट होकर अब बोराड़ी स्थानांतरित कर दिया गया है। इसलिए युद्ध स्मारक को राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक बनाया जाए। बैठक में राज्य आंदोलनकारी उर्मिला मेहर श्रीकोटी, शांति प्रसाद भट्ट, ज्योति प्रसाद भट्ट, विक्रम सिंह कठैत, देवेंद्र नौटियाल, चंद्रवीर सिंह नेगी, राजपाल सिंह मियां, जय प्रकाश पांडे, किशन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *