टिहरी: क्विज प्रतियोगिता में 104 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी। 

शिक्षा विभाग की ओर से विकासखण्ड के जोन स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में 104 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुविकल्पीय, स्पीच, पिक्चर संबंधी प्रश्न पूछे गए।

विकासखण्ड स्तर पर 104 विद्यालयों को 05 जोन में विभाजित कर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह सविता और उप शिक्षा अधिकारी अन्नी नाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कालेज चंबा, राइका नकोट, राइका जड़ीपानी, राइका नागदेव पथल्ड, सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, जूनियर वर्ग में एसडीएस चिल्ड्रन एकेडमी बहेडा, राउप्रावि बादशाहीथौल, राउप्रावि कंथरगांव, राउप्रावि साबली ने प्रथम स्थान हासिल कर जोन के विजेता बने। इस मौके पर विकासखण्ड समन्वयक सुनील असवाल, सह समन्वयक सुरेंद्र शाह, मनोज असवाल, राकेश बहुगुणा, मदन सेमवाल, महावीर प्रसाद डंगवाल, पवनेश कुमार, लाखी असवाल, सुरेंद्र मोहन असवाल, राजेश रमोला, संदीप भट्ट, राकेश बधानी, रीता पंवार, रानी पयाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *