नई टिहरी।
जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की शासी समिति की बैठक आज टीएचडीसी गेस्ट हाउस नई टिहरी में मंत्री, वित्त शहरी विकास, विधायी एवं संसदीय कार्य जनगणना तथा पुर्नगठन उत्तराखण्ड सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास में प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की गई।
मंत्री ने बैठक का कोरम एवं जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के तहत प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सबसे प्रस्ताव प्राप्त करते हुए प्राथमिकता निर्धारित की जाय। कहा कि सभी लोग 13 जुलाई, 2022 तक प्रस्ताव प्रस्तुत कर दें तथा प्राप्त प्रस्तावों को एसडीएम की रिपोर्ट हेतु संबंधित एसडीएम को भेजना सुनिश्चित करें। कहा कि जो प्रस्ताव सही पाये जायेंगे उनको प्राथमिकता के आधार पर अनुमोदित किया जायेगा। मंत्री ने निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूहों को दी जाने वाली सामाग्री के तहत प्रत्येक ब्लॉक में 3-3 महिला स्वयं सहायता समूहों को लिया जाय।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के तहत प्रस्तावित योजनाओं के संबंध मंे विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड भिलंगना के घुत्तु-गंगी क्षेत्र में पर्यटन और साहसिक खेलों की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की योजना है, जिसके तहत झील निर्माण, टीन शैड सुढृढीकरण, पार्किंग, हर्बल गार्डन आदि कार्य किये जाने प्रस्तावित हैं।
बैठक में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, घनसाली शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग विनोद कंडारी, प्रतापनगर विक्रम सिंह, सीडीओ नमामि बंसल, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम. चमोला, अधि.अभि.जल संस्थान सतीश नौटियाल, अधि.अभि. विद्युत अर्जुन प्रताप, अधि.अभि. लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, अधि.अभि. आर.डब्लू.डी. घनसाली मीनल गुलाटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।