सप्ताह का पंचांग: 4 दिन रहेंगे तीज-त्योहार, अमावस्या पर सूर्य ग्रहण होगा

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

हिमशिखर धर्म डेस्क

नवंबर के आखिरी और दिसंबर के शुरुआती दिन भगवान विष्णु और शिवजी की उपासना के लिए खास रहेंगे। इस सप्ताह तीज-त्योहार वाले 4 दिन रहेंगे। नवंबर के आखिरी दिन उत्पन्ना एकादशी व्रत होगा। वहीं, दिसंबर में प्रदोष, शिव चतुर्दशी और अमावस्या पर्व रहेगा। अमास्या के साथ ही अगहन महीने का कृष्णपक्ष खत्म हो जाएगा। ज्योतिषीय नजरिये से भी ये समय खास खास रहने वाला है। क्योंकि इन दिनों मंगल ग्रह अपनी ही राशि में प्रवेश करेगा और हफ्ते के आखिरी में सूर्य ग्रहण भी होगा। इसी के साथ नए कामों की शुरुआत के लिए 2 शुभ मुहूर्त रहेंगे।

29 नवंबर से 5 दिसंबर तक का पंचांग

29 नवंबर, सोमवार – मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष, दशमी

30 नवंबर, मंगलवार – मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष, एकादशी, उत्पन्ना एकादशी

1 दिसंबर, बुधवार – मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष, द्वादशी

2 दिसंबर, गुरुवार – मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष, त्रयोदशी

3 दिसंबर, शुक्रवार – मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष, चतुर्दशी

4 दिसंबर, शनिवार – मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष, अमावस्या

5 दिसंबर, रविवार – मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, प्रतिपदा

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह

29 नवंबर, सोमवार –  खरीदारी मुहूर्त

2 दिसंबर, गुरुवार –  खरीदारी मुहूर्त

3 दिसंबर, शुक्रवार – सर्वार्थसिद्धि योग

5 दिसंबर, रविवार – सर्वार्थसिद्धि योग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *