अयप्पा स्वामी की शरण में अजय देवगन:माथे पर तिलक..गले में रुद्राक्ष…सिर पर इरुमूड़ी..41 दिनों का कठोर व्रत कर सबरीमाला पहुंचे अजय देवगन

मुंबई

Uttarakhand

बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन हाल ही में केरल के सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन करने पहुंचे। 41 दिनों की कठिन साधना व व्रत के बाद अजय देवगन सबरीमाला पहुंचे। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अजय देवगन ने काले कपड़े पहने हैं। इसके साथ ही अजय माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष और सिर पर इरुमूड़ी उठाए नजर आए। कोरोना को देखते हुए उन्होंने मुंह पर मास्क लगा रखा था। इससे पहले सोशल मीडिया पर अजय देवगन की फोटो वायरल होते ही पहले फैन्स ने सोचा कि ये उनकी अगली फिल्म का लुक है, लेकिन यह अजय का अयप्पा स्वामी के दर्शन के लिए लिया गया व्रत था।

पुजारियों ने दिया प्रसाद और सम्मान
दर्शन से पहले कठिन नियमों का पालन करना होता है। अजय ने पूजा-अर्चना के बाद तुलसी की माला भी पहनी है। आने वाले कई दिन तक अजय ब्लैक आउटफिट में ही नजर आएंगे। पूजा के बाद अजय देवगन सीधे काम पर लौट आए। उन्हें डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वे उसी लुक में थे, जिसमें उन्होंने पूजा की थी। अजय ने पैरों में जूते-चप्पल भी नहीं पहने थे।

मंदिर में दर्शन करने के कठिन नियम हैं
सबरीमाला आने से पहले 41 दिन तक समस्त लौकिक बंधन छोड़कर ब्रह्मचर्य का पालन करना जरूरी है। इन दिनों में उन्हें नीले या काले कपड़े ही पहनने पड़ते हैं। गले में तुलसी की माला रखनी होती है और पूरे दिन में केवल एक बार ही साधारण खाना खाना पड़ता है।शाम को पूजा करनी होती है और जमीन पर ही सोना पड़ता है।

 - Dainik Bhaskar

मंदिर यात्रा के दौरान उन्हें सिर पर इरुमुडी रखनी होती है यानी दो थैलियां और एक थैला। एक में घी से भरा हुआ नारियल व पूजा सामग्री होती है तथा दूसरे में भोजन सामग्री। ये लेकर उन्हें शबरी पीठ की परिक्रमा भी करनी होती है, तब जाकर 18 सीढ़ियों से होकर मंदिर में प्रवेश मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *