पंडित उदय शंकर भट्ट
आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी के निमित्त व्रत और पूजा-अर्चना करने से साधक को कई समस्याओं से राहत मिल सकती है।
अभी मंगल ग्रह वक्री है और वक्री रहते हुए ये ग्रह आज 21 जनवरी को कर्क से मिथुन राशि में प्रवेश कर लेगा। ज्योतिष की सरल भाषा में ग्रह का वक्री होना यानी ग्रह का पीछे की ओर चलना और मार्गी होना यानी आगे की ओर बढ़ना।
मंगल हमारी अपनी योजनाओं, कार्यशैली और सोच-विचार को प्रभावित करता है। मंगल के वक्री होने से कई लोगों को अपने कार्यों में संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। काम में देरी हो सकती है। ये सतर्कता बरतने का समय है। निवेश किसी से मार्गदर्शन लेकर ही करें। मंगल के अशुभ असर को कम करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगल देव की पूजा करें। मंगल के मंत्र का जप करें। मंगल का दान करें। मिथुन राशि के जातक अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें खास तौर पर रक्त विकार के प्रति सावधान रहें.
ज्योतिष में जहां सूर्य को ग्रहों का राजा और शनि को न्यायाधीश का स्थान प्राप्त है, वहीं मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है, वह साहस, ऊर्जा, उत्साह और पराक्रम के कारक है। कुंडली में उनकी स्थिति का जातक के जीवन पर खास प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष मान्यता है कि कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होने पर जातक को जीवन में सफलता, स्वास्थ्य और खुशहाली की प्राप्ति होती हैं, साथ ही मंगल के शुभ प्रभाव से व्यक्ति हमेशा ऊर्जावान महसूस करता है।
आज का पंचांग
मंगलवार, जनवरी 21, 2025
सूर्योदय: 07:14
सूर्यास्त: 17:51
तिथि: सप्तमी – 12:39 तक
नक्षत्र: चित्रा – 23:36 तक
योग: धृति – 03:50, जनवरी 22 तक
करण: बव – 12:39 तक
द्वितीय करण: बालव – 02:00, जनवरी 22 तक
पक्ष: कृष्ण पक्ष
वार: मंगलवार
अमान्त महीना: पौष
पूर्णिमान्त महीना: माघ
चन्द्र राशि: कन्या – 10:03 तक
सूर्य राशि: मकर
प्रविष्टे/गते: 8