आज 11 जून का पंचांग: स्वयं को पहचानिए

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी है, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज ज्येष्ठ मास की 28 गते है।

आज का पंचांग

मंगलवार, जून 11, 2024
सूर्योदय: 05:23 ए एम
सूर्यास्त: 07:19 पी एम
तिथि: पञ्चमी – 05:27 पी एम तक
नक्षत्र: अश्लेशा – 11:39 पी एम तक
योग: व्याघात – 04:47 पी एम तक
करण: बालव – 05:27 पी एम तक
द्वितीय करण: कौलव – पूर्ण रात्रि तक
पक्ष: शुक्ल पक्ष
वार: मंगलवार
अमान्त महीना: ज्येष्ठ
पूर्णिमान्त महीना: ज्येष्ठ
चन्द्र राशि: कर्क – 11:39 पी एम तक
सूर्य राशि: वृषभ

आज का विचार

शांति खो जाती है परिवार में और उसे खोजने जाते हैं हरिद्वार में। यदि तुम अपनी भलाई चाहते हो तो अपने मन का भेद किसी को मत दो यह सबसे बड़ा गुरु मंत्र है.!

आज का भगवद् चिंतन

स्वयं को पहचानिये

इस पूरी दुनिया में केवल एक ही इन्सान आपकी तकदीर बदल सकता है। इस पूरी दुनिया में केवल एक शख्स ही आपके हर प्रश्न का उत्तर और हर समस्या का समाधान निकाल सकता है और वो कोई दूसरा नहीं केवल और केवल आप हो। दूसरे आपको केवल सलाह दे सकते हैं, मार्ग दिखा सकते हैं पर उस पर चलना तो आपको स्वयं ही होगा।

आप ही इस दुनिया के वो इकलौते व्यक्ति हैं जो आपकी तकदीर बदलने की सामर्थ्य रखता है। आप ही इस दुनिया के वो एकमात्र व्यक्ति हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है और आप ही इस दुनिया के वो एकमात्र व्यक्ति हैं जो आपके जीवन को आनंदमय बना सकता है।

आपके अलावा कोई और दूसरा नहीं जिसके पास आपकी प्रत्येक समस्या का समाधान हो। कभी आप उस व्यक्ति को खोज रहे हों जो हर प्रकार से आपको संभाल सके तो धीरे से उठकर आइने के सामने चले जाना आपको स्वतः अपने सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *