पंडित उदय शंकर भट्ट
आज आपका दिन मंगलमयी है, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज ज्येष्ठ मास की 8 गते और बड़ा मंगल है
इस साल यानी आज ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल है। ज्येष्ठ के सभी मंगलवार बड़ा मंगल कहलाते हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। वैसे तो सभी मंगलवार भगवान हनुमान की पूजा के लिए उत्तम माने जाते हैं, लेकिन ज्येष्ठ माह के मंगलवार का महत्व कुछ ज्यादा ही होता है।
पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से मनाया जाता है और इस दिन हनुमान जी का विशेष पूजन किया जाता है। कहते हैं कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करते समय उन्हें तुलसी दल की माला अर्पित करनी चाहिए. इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को हलवा पूरी या मीठी चीजों का भोग लगाया जाता है और फिर इसे प्रसाद के तौर पर बांटा जाता है। कहते हैं कि बड़ा मंगल के दिन विधि-विधान के साथ हनुमान जी का पूजन करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही हर समस्या दूर होती है।
आज का पंचांग
मंगलवार, मई 21, 2024
सूर्योदय: 05:27 ए एम
सूर्यास्त: 07:09 पी एम
तिथि: त्रयोदशी – 05:39 पी एम तक
नक्षत्र: चित्रा – 05:46 ए एम तक
योग: व्यतीपात – 12:36 पी एम तक
करण: तैतिल – 05:39 पी एम तक
द्वितीय करण: गर – पूर्ण रात्रि तक
पक्ष: शुक्ल पक्ष
वार: मंगलवार
अमान्त महीना: वैशाख
पूर्णिमान्त महीना: वैशाख
चन्द्र राशि: तुला
सूर्य राशि: वृषभ