पंडित उदय शंकर भट्ट
सुप्रभातम्,
आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज सोमवार को भी प्रस्तुत कर रहा है आपके लिए पंचांग, जिसको देखकर आप बड़ी ही आसानी से पूरे दिन की प्लानिंग कर सकते हैं।
आज का विचार
हमारे व्यक्तित्व की उत्पत्ति हमारे विचारों में है। शब्द गौण हैं, विचार मुख्य हैं और उनका असर दूर तक होता हैं.!!*
आज का भगवद् चिन्तन
प्रभु संभाल लेंगे
सनमुख होइ जीव मोहि जबहीं ।
जन्म कोटि अघ नासहिं तबहीं ।।
तुम भले हो, बुरे हो, सज्जन हो, दुर्जन हो, पापी हो, पुण्यात्मा हो अथवा जैसे भी हो बस उस प्रभु के बनकर रहो। अपनी दुर्बलता का ज्यादा विचार करोगे तो आपके भीतर हीन भाव आ जायेगा और अपने सत्कर्मों व गुणों का ज्यादा बखान करोगे तो अहम भाव आ जायेगा। वास्तविकता तो यही है कि जीव की कोई सामर्थ्य नहीं है।
जीवन की जो भी प्राप्ति है, सब प्रभु की कृपा ही है। गोविन्द की कृपा के बल पर ही काम-क्रोध और विषय- वासना से मुक्त हुआ जा सकता है और उनकी कृपा से ही माया पर विजय प्राप्त की जा सकती है। बस जीवन में सदैव इस बात के लिए प्रयत्नशील बने रहें कि प्रभु चरणों में हमारी प्रीति बढ़ती रहे, संत वचनों में विश्वास बढ़ता रहे और प्रभु कथा में अनुराग बढ़ता रहे। तुम्हें प्रभु सन्मुख होने की देरी है फिर जैसे भी हों उस प्रभु के ऊपर छोड़ दीजिए। प्रभु सब संभाल लेंगे।
आज का पंचांग
सोमवार, फरवरी 19, 2024
सूर्योदय: 07:05
सूर्यास्त: 18:14
तिथि: दशमी – 08:49 तक
नक्षत्र: मॄगशिरा – 10:33 तक
योग: विष्कम्भ – 12:01 तक
करण: गर – 08:49 तक
द्वितीय करण: वणिज – 21:19 तक
पक्ष: शुक्ल पक्ष
वार: सोमवार
अमान्त महीना: माघ
पूर्णिमान्त महीना: माघ
चन्द्र राशि: मिथुन
सूर्य राशि: कुम्भ
शक सम्वत: 1945 शोभकृत्
विक्रम सम्वत: 2080 नल
प्राणियों में सद्भावना हो,
विश्व का कल्याण हो।
गौ माता की जय हो।