आज का पंचांग: कुसंग का त्याग करें

पंडित उदय शंकर भट्ट

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है।

आज शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। है। यह दिन पूर्ण रूप से मां शीतला को समर्पित है। ऐसा माना जाता कि जो साधक इस दिन भाव के साथ पूजा-पाठ करते हैं, उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, ज्ञान, सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में खुशहाली आती है।

आज का पंचांग -पंचांग के अनुसार, आज चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि सुबह 05 बजकर 31 मिनट तक रहेगी।

ऋतु – वसंत, चन्द्र राशि – धनु

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 37 मिनट पर

आज का विचार

सत्य हमेशा पानी में तेल की एक बूँद के समान होता है, आप कितना भी पानी डालें वह हमेशा ऊपर ही तैरता है। इसलिए सच्चाइयाँ और सच्चे सम्बन्ध हमेशा क़ायम रहते हैं.!

आज का भगवद् चिन्तन

कुसंग का त्याग करें

कुसंग के प्रभाव से हमारा भजन उसी तरह नष्ट हो जाता है जिस तरह पाले के प्रभाव से हरी-भरी बेल सूखकर धीरे-धीरे नष्ट हो जाती है। हम कितना भी भजन कर लें, सत्संग कर लें लेकिन निरंतर कुसंग का सेवन करते रहें तो सुना हुआ, पढ़ा हुआ, और जाना हुआ कोई भी सुविचार आचरण में नहीं उतर पायेगा।

जीवन के उत्थान के लिए यदि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कोई बात है तो वो है हमारा संग।धनवान के संग से धनोपार्जन के विभिन्न साधनों का ज्ञान हो जाता है, जो धनवान बना सकता है। ऐसे ही ज्ञानवान बनने के लिए ज्ञानी जनों का और धर्मवान बनने के लिए धर्मनिष्ठ महापुरुषों का संग आवश्यक हो जाता है। संग के प्रभाव से तो तोता भी राम – राम रटने लग जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *