दुःखद : श्रीनगर के बिलकेदार गदेरे में दो बच्चों की डूबने से मौत

श्रीनगर।

Uttarakhand

बिलकेदार गदेरे में नहाते वक्त दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। देर रात पुलिस ने काफी खोज बीन कर दोनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला।

Uttarakhand

कोतवाली पुलिस ने बताया कि रात करीब 11:20 बजे चरण सिंह पुत्र जगत सिंह तथा महेश सिंह पुत्र गशवर सिंह निवासी बिलकेदार ने थाने पर आकर सूचना दी कि उनके पुत्र सक्षम पुत्र चरण सिंह उम्र 12 वर्ष तथा मयंक पुत्र महेश सिंह उम्र 10 वर्ष शाम के समय करीब 6:00 बजे घर से स्कूल के मैदान की तरफ खेलने के लिए गए थे लेकिन अभी तक वापस घर नहीं लौटे हैं। इस पर थाने से तत्काल बच्चों की ढूंढ खोज के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल मय प्रभारी बाजार चौकी उप निरी0 रणबीर सिंह रमोला के द्वारा पुलिस टीम के साथ बिल केदार क्षेत्र में गुमशुदा बच्चों की तलाश की गयी।

Uttarakhand

रात करीब 12:30 बजे दोनों गुमशुदा बच्चों के कपड़े बिल केदार गदेरे के पास तालाब में मिले जहां पर पुलिस टीम के द्वारा तालाब में दोनो बच्चों की ढूंढ खोज की गई तो दोनों बच्चों की बॉडी को गोताखोर महेंद्र सिंह की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया मौके पर दोनों बच्चे मृत पाए गए। आज दोनों बच्चों का पंचायतनामा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *