सनातन धर्म संरक्षण के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम 17 से

विज्ञापन

नई टिहरी। सनातन धर्म संरक्षण के लिए लाडेसर आश्रम ने दो दिवसीय कार्यक्रम केे लिए तैैैैैैयारियां पूूूूरी कर दी हैं। इसमें पहले दिन 17 नवंबर को सनातन धर्म रैली और रामायण का पाठ किया जाएगा। वहीं, 18 नवंबर को सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Uttarakhand

लाडेसर आश्रम बादशाहीथौल की दादी मंजू शेखावत ने बताया कि सनातन धर्म संस्कृति एवं ज्योतिष सम्मेलन के लिए तैयारियां पूूूूरी कर दी गई हैं। बताया कि 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से सनातन धर्म रैली के बाद रामायण का पाठ किया जाएगा। 18 नवंबर को दोपहर 1 बजे से सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए आश्रम में तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया कि विख्यात ज्योतिषी मनोज कुमार गुप्ता के स्वागत में सनातन धर्म की रैली का आयोजन 17 नवंबर प्रातः 10 बजे किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *