हिमशिखर खबर ब्यूरो
रुद्रप्रयाग
रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर पिछले तीन दिन से फंसे बंगाल के दो ट्रैकर में से एक की मौत हो गई है। जबकि, घायल दूसरे ट्रैकर को रेस्क्यू करके केदारनाथ लाया गया है। बताया जा रहा कि अत्याधिक ठंड के कारण ट्रैकर की मौत हुई। इस क्षेत्र में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है। मृतक ट्रैकर का शव आज मंगलवार को हेलिकॉप्टर से लाया जाएगा।
सोमवार को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के दस जवान छह पोर्टलों और दो गाइड के साथ केदारनाथ से दोनों ट्रैकर की खोज मेंरेस्क्यू दल भैरवनाथ मंदिर के दूसरी तरफ पहाड़ी क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए रेस्क्यू दल चट्टानी रास्ते और भारी बर्फ के बीच से अपराह्न बाद महापंथ क्षेत्र में पहुंचा। यहां से कुछ दूर उन्हें एक टेंट लगा हुआ मिला। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू दल ने पाया कि टेंट के अंदर एक ट्रैकर मृत पड़ा हुआ है। जबकि दूसरा ट्रैकर ठंड और बर्फ के कारण बुरी तरह घायल हो रखा है।
बताते चलें कि बंगाल का दस-सदस्यीय ट्रैकर दल दो अक्टूबर को रांसी होते हुए महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर रवाना हुआ था। दल के आठ सदस्य तो सुरक्षित केदारनाथ लौट आए, लेकिन दो सदस्य बर्फ के बीच ट्रैक पर फंसे रह गए। पोर्टर मुकेश नेगी ने इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम को दी थी।