नई टिहरी।
कोयला, खनन एवं संसदीय मंत्री भारत सरकार प्रहलाद जोशी चोपड़ियाल गांव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण करने के बाद टीएचडीसी गेस्ट हाउस बीपुरम पहुंचे। इस दौरान अधिशासी निदेशक टीएचडीसी टिहरी काम्प्लेक्स यू.के. सक्सेना ने केंद्रीय मंत्री को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। देर सायं केंद्रीय मंत्री ने टिहरी डैम टॉप एंड गैलरी का भ्रमण किया। महाप्रबंधक टीएचडीसी टिहरी एस.के. राय द्वारा टिहरी डैम के बारे में जानकारी दी गई।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान आज टिहरी बांध और उसके संग्रहालय का दौरा करके वहां की अलौकिक प्राकृतिक सुंदरता देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ। कहा कि मां भागीरथी पर बना यह विराट बांध देश को विकास एवं प्रगति के पथ पर आगे ले जा रहा है और नए भारत की समृद्धि की आकांक्षाओं का प्रतीक है।