चुनाव आयोग ने गुरुवार दोपहर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर कई अहम बातें कही गईं। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनावों से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर है और आज इस दौरे का अंतिम दिन है।
लखनऊ।
साल 2022 के शुरू में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां जारी हैं। इस बीच, लखनऊ में चुनाव आयोग आज गुरुवार को लखनऊ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। इसमें अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों पर बात की जा रही है। चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी दलों ने उनसे समय पर चुनाव कराने की मांग की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने तमाम राजनीतिक पार्टियों से बात की है और सुझाव लिए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव को लेकर उन्हें सभी पक्षों का रुख जाना है। राजनीतिक दलों का मानना है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव कराए जाएं।
इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव के लिए तैयार हैं, हालांकि कुछ पार्टियां रैली के विरोध में है। चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना दिशानिर्देश का पूरा पालन किया जाएगा। हमने ओमिक्रॉन को लेकर भी समीक्षा की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कई बड़े ऐलान किए। मतदान का समय बढ़ाया जाएगा, ताकि मतदाताओं की भीड़ से बचा जा सके। प्रेस कांफ्रेंस अभी जारी है।