उत्तराखण्ड : सीएम तीरथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, शनिवार को होगी विधायक दल की बैठक

Uttarakhand

हिमशिखर ब्यूरो
देहरादून

उत्तराखण्ड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने आखिरकार शुक्रवार रात करीब सवा 11 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने संवैधानिक संकट के चलते इस्तीफा दिया है। अब कल देहरादून में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में विधानमंडल की बैठक में नए नेता का चुनाव होगा। बताते चलें कि 20 साल पहले बने उत्तराखण्ड के इतिहास में तीरथ सिंह रावत सबसे कम 115 दिन ही मुख्यमंत्री रह पाए।

प्रेस कान्फ्रेंस में गिनाई थी उपलब्धियां
इससे एक घंटे पहले करीब 10 बजे तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने अपने साढ़े तीन महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। इसके बाद वे प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर चले गए। पत्रकारों ने उनसे इस्तीफे के बारे में सवाल भी किया, लेकिन रावत बिना जवाब दिए निकल गए। पहले कहा गया था कि तीरथ सिंह रावत भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंप चुके हैं।

Uttarakhand

कल दोपहर तीन बजे विधानमंडल की बैठक
विधानमंडल की बैठक कल दोपहर तीन बजे होगी। सभी बीजेपी विधायकों को सुबह 11 बजे तक देहरादून पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

Uttarakhand

इस्तीफा देकर बोले तीरथ, संवैधानिक संकट के चलते दिया इस्तीफा
इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैंने संवैधानिक संकट की वजह से राज्यपाल को इस्तीफा सौप दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं।’’

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *