भूकंप आने के 12 घंटे बाद जागी उत्तराखंड की सरकार :राकेश राणा

  • कांग्रेस का आरोप भूकंप से भी नही खुली सरकार की नींद

नई टिहरी: जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, उतराखड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पी सी सी डेलीगेट मुशर्रफ अली प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, उपाध्यक्ष मुर्तजा बेग नवीन सेमवाल आदि कांग्रेसजनों ने सरकार की संवेदन शीलता पर सवाल उठाए हैं।

Uttarakhand

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि दिनाक 21 मार्च 2023 की रात्रि 10बजकर 21मिनट पर लगभग संपूर्ण उत्तर भारत सहित उतराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश भर में भूकंप आने के बाद लोग घरों से बहार निकल आए, अन्य राज्यों की सरकारें तत्काल एलर्ट मोड़ पर आ गई थीं। देश भर का मीडिया रिपोर्टिंग करता रहा। आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई रही, और अब जाकर 12घंटे बाद जागी है, आज मुख्य्मंत्री ने भूकंप के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि टिहरी बांध की झील के जलस्तर में उतार चढाव के कारण आशिंक डूब क्षेत्र के ग्रामों के मकानों में विगत दिनों भारी दरारे आ गई थी, और संयुक्त विशेषज्ञ समिति (JEC) ने इन ग्रामों पिपोला खास, नारगढ़ आदि का निरीक्षण किया था, लगभग डेढ़ माह बाद भी समिति रिपोर्ट नही दे पाई है, कल रात आए भूकंप से इन मकानों की स्थिति खतरनाक हो गई है, और दरारे और अधिक बढ़ गई है, मकान तिरछे हो गए है, कभी भी जमीदोज हो सकते है।

ग्रामीण लगातार सरकार से अपने पूर्ण विस्थापन की मांग कर रहे है, किंतु न तो निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को चिंता है, और ना ही सरकार कोई ध्यान देना चाहती है, यही आलम रहा तो किसी बड़े जानमाल का नुकसान कभी भी हो सकता है, अब ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए एक जुट होने लगें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *