देहरादून
उत्तराखंड में भाजपा ने 70 सीट में से 47 सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बरकरार रखी है। इसके साथ ही भाजपा ने उत्तराखंड में लगातार दो बार सरकार बनाने वाली पहली पार्टी होने का इतिहास भी रच दिया है। भाजपा भले ही बहुमत के साथ वापसी कर रही है लेकिन उसके सामने फिर एक बार मुख्यमंत्री के चेहरे का संकट पैदा हो गया है। पार्टी पुष्कर सिंह धामी के चेहरे के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी और यह तय माना जा रहा था कि अगर धामी जीते तो उन्हें ही सीएम की कुर्सी सौंपी जाएगी, क्योंकि इसके पीछे कई कारण थे, जैसे- धामी का युवा चेहरा होना, अपने कार्यकाल के दौरान साफ -सुथरी छवि के साथ सरकार की योजनओं को तेजी से धरातल पर उतारना और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता आदि। अब जब धामी खुद चुनाव हार गए हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि अगला सीएम कौन होगा?
धामी को मिल सकता है इनाम
युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को चुनाव से छह माह पहले CM बनाया गया। धामी ने सक्रियता दिखाई, जिससे BJP चुनाव जीत गई। पर सीएम धामी खुद चुनाव हार गए। उत्तराखंड में शानदार जीत का इनाम पुष्कर सिंह धामी को मिल सकता है। संभव है कि खटीमा से हार के बावजूद भाजपा उन्हें इनाम दे। जानकारी के मुताबिक, हार के बाद भी सीएम पद के चेहरे के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे चल रहा है।
ऐसे में तमाम अटकलों को विराम देते हुए खबर आ रही है कि भाजपा हाई कमान ने एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी में ही विश्वास जताने का मन बना लिया है। धामी को ही राज्य की कुर्सी सौंपने की पूरी तैयारी हो चुकी है।
सूत्रों का कहना है कि हाई कमान ने मन बना लिया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनकी मेहनत का इनाम मिल सकता है।