कुलपति डा. ध्यानी ने किया दूरस्थ क्षेत्र के महाविद्यालय का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कुलपति डा पी.पी. ध्यानी ने आज  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ का औचक निरीक्षण किया गया। कुलपति द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद पायी गयी।

कुलपति द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ शिक्षा के उन्नयन एंव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श के दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा पूछे गए सवालों का निदान, कुलपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी प्रो० दिनेश चंद्र गोस्वामी से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल करवाया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा कुलपति डॉ० ध्यानी को अवगत कराया कि महाविद्यालय द्वारा पूर्व में कंप्यूटर साइंस 1 वर्ष डिप्लोमा हेतु आवेदन किया था जिसका निरीक्षण समिति का वर्तमान तक गठन नहीं हुआ है। कुलपति द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय के कर्मचारी से वार्ता कर तत्काल निरीक्षण समिति गठित करने के निर्देश दिए गए। महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी कुलपति के आकस्मिक निरीक्षण से तथा कुलपति द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई से प्रसन्न हुए ।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *