जानिए, धर्मपत्नी के भाई को साला क्यों कहते हैं ?

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

हम प्रचलन की बोलचाल में साला शब्द को एक “गाली” के रूप में देखते हैं साथ ही “धर्मपत्नी” के भाई/भाइयों को भी “साला”, “सालेसाहब” के नाम से इंगित करते हैं।

“पौराणिक कथाओं” में से एक “समुद्र मंथन” में हमें एक जिक्र मिलता है, मंथन से जो 14 दिव्य रत्न प्राप्त हुए थे वे हैं :- कालकूट (हलाहल), ऐरावत, कामधेनु, उच्चैःश्रवा, कौस्तुभमणि, कल्पवृक्ष, रंभा (अप्सरा), महालक्ष्मी, शंख (जिसका नाम साला था), वारुणी, चन्द्रमा, शारंग धनुष, गंधर्व, और अंत में अमृत।

“लक्ष्मीजी” मंथन से “स्वर्ण” के रूप में निकली थी, इसके बाद जब “साला शंख” निकला, तो उसे लक्ष्मी जी का भाई कहा गया! दैत्य और दानवों ने कहा कि अब देखो लक्ष्मीजी का भाई साला (शंख) आया है ..तभी से ये प्रचलन में आया कि नव विवाहिता “बहु” या धर्मपत्नी जिसे हम “गृहलक्ष्मी” भी कहते हैं, उसके भाई को बहुत ही पवित्र नाम “साला” कह कर पुकारा जाता है।

Uttarakhand

समुद्र मंथन के दौरान “पांचजन्य साला शंख” प्रकट हुआ, इसे भगवान विष्णु ने अपने पास रख लिया। इस शंख को “विजय का प्रतीक” माना गया है, साथ ही इसकी ध्वनि को भी बहुत ही शुभ माना गया है।

Uttarakhand

विष्णु पुराण के अनुसार माता लक्ष्मी समुद्रराज की पुत्री हैं तथा शंख उनका सहोदर भाई है। अतः यह भी मान्यता है कि जहाँ शंख है, वहीं लक्ष्मी का वास होता है। इन्हीं कारणों से हिन्दुओं द्वारा पूजा के दौरान शंख को बजाया जाता है। जब भी धन-प्राप्ति के उपाय करो ” शंख” को कभी नजर अंदाज ना करें, लक्ष्मीजी का चित्र या प्रतिमा के नजदीक रखें। जब भी किसी जातक का साला या जातिका का भाई खुश होता है तो ये उनके यहाँ “धन आगमन” का शुभ सूचक होता है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *