भारत और रूस के बीच दोस्ती आज और प्रगाढ़ होने वाली है। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की नई दिल्ली में बैठक होने वाली है, जिसे पावरफुल मीटिंग कहा जा रहा है।
नई दिल्ली
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज सोमवार को 21वें भारत-रूस वार्षिक बैठक में भाग लेने भारत यात्रा पर पहुंच रहे हैं। इन चंद घंटों की यात्रा में ही पीएम नरेंद्र मोदी और पुतिन के बीच हैदराबाद हाउस में शाम को होने वाली बैठक पर दुनिया की निगाहें टिकी हैं। हिंद-प्रशांत क्षेत्र, क्वाड और अफगानिस्तान पर दोनों देशों के बीच जारी मतभेद और चीन-भारत तनाव के बीच पुतिन की इस यात्रा को खासा महत्व दिया जा रहा है। पुतिन की यात्रा के दौरान कई बड़े रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर होंगे।
पुतिन की भारत यात्रा के दौरान किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा?
पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। रूसी राष्ट्रपति की इस यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के और मजबूत होने की संभावना है। साथ ही सामरिक महत्व, रक्षा, विज्ञान और टेक्नोलॉजी के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबानी कब्जे के बाद से बदले वैश्विक राजनीतिक हालात को देखते हुए भी पुतिन की यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर भी विचार-विमर्श की संभावना है। इसके अलावा हाल ही में साउथ अफ्रीका में पाए गए कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए कोरोना पर सहयोग को लेकर भी चर्चा हो सकती है।