हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन को रविवार को विश्व खेलों में उनके सबसे सीनियर आधिकारिक पद से अस्थायी रूप से हटा दिया गया।
In light of the ongoing war conflict in Ukraine, the International Judo Federation announces the suspension of Mr. Vladimir Putin’s status as Honorary President and Ambassador of the International Judo Federation.https://t.co/QQDZbF6rfd
— Judo (@Judo) February 27, 2022
अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने पुतिन के मानद अध्यक्ष पद को निलंबित करने के लिये ‘यूक्रेन पर रूस के हमले’ को कारण बताया। रूस के राष्ट्रपति पुतिन खुद उत्साही जूडोका हैं। वह 2012 लंदन ओलंपिक में इस खेल में हिस्सा लेने पहुंचे थे।