नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में हैं। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। इससे पहले योगी ने राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
रविवार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास में पीएम मोदी से मिले। यह योगी की यूपी जीत के बाद पहली मुलाकात थी। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में योगी 2.0 कैबिनेट की पूरी रुपरेखा तय की गई है। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता भी दिया है।
मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज योगीजी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे’। इसके बाद यह भी साफ हो गया है कि योगी ही यूपी के अगले सीएम होंगे।
आज @myogiadityanath जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। pic.twitter.com/TeRcIRFreA
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2022
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद संदेश में कहा कि, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के शिल्पकार, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्नदृष्टा आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आज नई दिल्ली में स्नेहिल भेंट हुई। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार!
- सूत्रों के अनुसार, नई सरकार के मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, शपथ-ग्रहण कब होगा, इसको लेकर चर्चा की गई।
- सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा की गई। होली बाद 21 मार्च को शपथ ग्रहण हो सकता है।
- सूत्रों के अनुसार, नए मंत्रिमंडल के चेहरों की पूरी फेहरिस्त करीब-करीब तैयार है।
- सूत्रों के अनुसार, छुट्टा जानवर, गन्ना बकाया भुगतान आदि योजनाओं पर चर्चा की गई।