यह फोटो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान:जब हिरण छुप-छुपकर बाघ को देख रहे थे

हिमशिखर खबर ब्यूरो।

Uttarakhand

सोशल मीडिया पर जानवरों के भी एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर किए जाते हैं। कुछ वीडियो क्यूट होते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर काफी हैरानी होती है। यूजर्स इन वीडियो पर जमकर चटकारे भी लेते हैं और काफी मजेदार रिएक्शन भी देते हैं। इसी कड़ी में आईएफएस ऑफिसर सुरेंद्र मेहरा ने जंगल की दुनिया का एक फोटो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा हैै। इस फोटो में हिरण का एक झुंड बाघ को निहार रहे हैं।

आईएफएस ऑफिसर सुरेंद्र मेहरा ने फोटो शेयर करते हुए इसका कैप्शन वो लिखा है कि हो सकता है कि यह हिरण शिकारी से ज्यादा इन लोगों को देखकर हैरान हों। वो अपने कैप्शन से इस बात पर जोर डालते हैं कि जंगल को रेगुलेटेड करना चाहिए।

क्या कह रही है फोटो

Uttarakhand

जंगल में कई बार हम इंसानों की हरकतें कुछ अजीब सी होती है। जो मुमकिन हैं कि जानवरों को काफी अनकंफर्टेबल महसूस करवाती हैं। इस फोटो में सामने जीप सफारी पर बैठे लोगों की भीड एक ही लाइन में खड़ी बाघ को निहारे जा रही है। बाघ बचता हुआ सा वहां से निकलता दिखाई देता है। पीछे से हिरण बाघ और भीड़ को देख रहे हैं। लेकिन एक बात है कि अगर बाघ इधर देख रहा होता तो हिरण कुछ देखने के लायक ना रहते।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *